हरदोई में मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर हर्रैया निवासी चाचा भतीजा मछली पकड़ने के दौरान गहरे गड्ढे में गिर गए। ग्रामीणों ने जाल डालकर दोनों को निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर हर्रैया निवासी रामनिवास व उसका भतीजा आदेश दोनों खड्डियां नदी में मंगलवार की शाम मछली पकड़ने गए थे। भतीजा आदेश श्री राम के खेत के पास से नदी की तरफ जा रहा था इसी दौरान नदी की कटान के चलते हुए गहरे गड्ढे में वह गिर पड़ा, भतीजे को बचाने पहुंचे चाचा रामनिवास भी गड्ढे में गिर गए और डूब गए। जानकारी होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जाल डालकर दोनों को निकालने की कोशिश में जुट गए।काफी मशक्कत के बाद दोनों को निकाला गया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। कोतवाल अनिल कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है,दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।