हरदोई।एक सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र के ललुआमऊ गांव निवासी युवक का तालाब में शव मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।अगले दिन परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तीन लोगों के खिलाफ तालाब में डुबोकर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताते चले कि हरपालपुर थाना क्षेत्र के ललुआमऊ गांव निवासी राजीव उर्फ रिंकू का शव बीते 6 सितंबर को थाना क्षेत्र के प्रेमनगर पाण्डेय पुरवा गांव के पास तालाब में उतराता मिला था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर परिजनो ने हत्या का आरोप लगाते हुए 7 सितंबर को चमन पुत्र अज्ञात व दो अन्य लोगो के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था।मृतक के पिता सुरेश ने तहरीर में आरोप लगाया था कि उसके पुत्र राजीव उर्फ रिंकू को इको गाड़ी से ले जाकर पांडेय पुरवा गांव के पास तालाब में डुबोकर हत्या कर दी थी।प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया इस घटना में प्रकाश में आये इंस्पेक्टर सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी ने जानकारी देते हुए पुलिस को बताया कि राजीव उर्फ रिंकू को गांव के बाहर से तीनों आरोपी पहले चौंसार बाजार ले गए जहां उसे शराब पिलाई उसके बाद राजीव को जब ज्यादा नशा हो गया तो यह तीनों आरोपी शराब पिलाते हुए मिरगांवा मार्ग पर ले गए जहां पाण्डेयपुरवा के पास तालाब में डुबोकर उसकी हत्या कर दी।हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी इंस्पेक्टर सिंह को जेल भेज दिया है तथा अन्य आरोपियो की तलाश जारी है।