शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला अख्तियारपुर निवासी एक छात्र को स्कूल जाते समय अज्ञात बदमाशों द्वारा पर्ची देकर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। छात्र के परिजनों ने कोतवाली पुलिस और एसपी से कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली के मोहल्ला अख्तियार पुर निवासी रामनिवास पुत्र राजाराम ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया उसका पुत्र कार्तिक कुमार मां सरस्वती इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र है । 2 सितंबर को वह स्कूल जा रहा था। रास्ते में मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति हेलमेट लगाकर उसके पुत्र को रोका और उसके चेहरे पर पर्ची फेंक दी और कहा इस पर्ची को उठा लो जब बेटे ने पर्ची नहीं उठाई तो उसने कहा उठा लो पर्ची तुम्हारी जान का खतरा है। तुम्हें मार दिया जाएगा। उसने पर्ची उठा ली और विद्यालय जाकर स्कूल के अध्यापकों को दिखाया। तब स्कूल के अध्यापकों ने पिता को विद्यालय बुलाकर बच्चे को साथ में भेज दिया और बताया कि आपके बेटे को जान का खतरा है। एक पत्र मिला है। इस सूचना से वह घबरा गया। घर जाकर अपने परिजनों के साथ थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पुनः 7 सितंबर 2024 को पीड़ित ने अपनी पत्नी के माध्यम से पुलिस अधीक्षक हरदोई को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। प्रार्थना पत्र की जांच कर रहे चौकी इंचार्ज सरदार गंज घनश्याम बिंद उस पर नामजद प्रार्थना पत्र देने का दवाब बना रहे हैं। जब उसके पुत्र ने किसी को पहचान नहीं पाया तो वह किसके नाम की तहरीर दे दे। पीड़ित पिता का इकलौता पुत्र है। जब से यह घटना घटित हुई तब से उसका और परिजनों का बुरा हाल है। स्कूल भी नहीं जा रहा है जिससे उसका भविष्य चौपट हो रहा है।