शाहाबाद हरदोई। आलमनगर गांव में बिजली की राजस्व वसूली कर रहे कर्मचारियों की टीम पर अंटा सचान के रहने वाले एक व्यक्ति ने गाली गलौज कर करते हुए हमला करने का प्रयास किया। कर्मचारियों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम आलमनगर विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी जितेंद्र बहादुर पुत्र सहदेव सिंह अपने साथी कुलदीप कुमार, इस्तखार अहमद और मुबीन के साथ आलमनगर में बिजली की राजस्व वसूली कर रहे थे। वह जैसे ही शिफा क्लीनिक पर पहुंचे तो क्लीनिक पर मौजूद इस्माइल पुत्र रसीद निवासी अंटा सचान ने गाली गलौज करते हुए उनके ऊपर हाथ छोड़ दिया। वीडियो में हमारे दर्शक साफ देख सकते हैं कि किस तरह से बदतमीजी करते हुए इस्माइल ने विद्युत कर्मचारी की टीम पर हमला करने का प्रयास किया और गाली-गलौज किया। इस्माइल बिजली कर्मचारियों को मां और बहन की गंदी-गंदी गालियां दे रहा है, जो वीडियो में साफ सुनाई दे रही हैं गलियां इतनी भद्दी हैं कि पब्लिक एप अपने दर्शकों को नहीं सुना सकता। एक बिजली कर्मचारियों ने ही इस्माइल के कर्मचारियों पर हमला करने के प्रयास का यह वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। कर्मचारी जितेंद्र बहादुर ने मझिला थाने में आरोपी इस्माइल के खिलाफ तहरीर दी है।