उमरताली दलेलनगर के मध्य दुर्गियाना एक्सप्रेस के टूटे ओएचई वायर से टकराने से हुए धमाके के बाद ठप हुए लखनऊ हरदोई रेल मार्ग हरदोई से होकर जाने वाली 14235 बरेली वाराणसी एक्सप्रेस को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया यह ट्रेन हरदोई रेलवे स्टेशन पर निरस्त रही वही डाउन में 14236 बरेली वाराणसी एक्सप्रेस लखनऊ से अपने निर्धारित समय से वाराणसी की ओर संचालित की जाएगी यह ट्रेन संडीला,बालामऊ,हरदोई शाहजहांपुर में निरस्त रही, 14307 प्रयागराज संगम बरेली मुगलसराय एक्सप्रेस को भी लखनऊ में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया यह ट्रेन संडीला हरदोई शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर निरस्त रही,डाउन में 14308 बरेली प्रयागराज संगम मुगलसराय एक्सप्रेस शाहजहांपुर हरदोई संडीला में निरस्त रही इस ट्रेन को लखनऊ से प्रयागराज संगम की ओर अपने निर्धारित समय से संचालित किया गया।रेल प्रशासन द्वारा हरदोई से होकर जाने वाली 22453 लखनऊ जंक्शन मेरठ सिटी राजरानी एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से लखनऊ से संचालित की गई, 15073 सिंगरौली से चलकर टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग के साथ संचालित किया गया यह ट्रेन लखनऊ उन्नाव बालामऊ के रास्ते होते हुए हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचे जिसके चलते यह ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह के 9:48 से 5 घंटा 40 मिनट की देरी से संचालित की गई, प्रयागराज से चलकर योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली प्रयागराज योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ओएचई लाइन के टूट जाने से करना हरदोई के मध्य लगभग 4 घंटे तक तक खड़ी रही जिसके बाद डीजल लोकोमोटिव को लगाकर इसको आगे योग नगरी ऋषिकेश की और रवाना किया गया यह ट्रेन हरदोई रेलवे स्टेशन पर अपने निर्धारित समय सुबह के 6:35 से 4 घंटा 16 मिनट की देरी से पहुंची।कोलकाता से चलकर जम्मू तवी की ओर जा रही 13151 सियालदह एक्सप्रेस को रेल प्रशासन ने मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित करके चलाने के निर्देश दिए थे।अप ट्रैक बाधित होने व ट्रेनों के घंटों
की देरी से पहुंचने पर हरदोई से बरेली शाहजहांपुर मुरादाबाद जाने वाले रेल यात्रियों का सबसे ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रेल यात्रियों को निजी वाहन व परिवहन विभाग की बसों के सहारे अपनी यात्रा को पूरा करना पड़ा।
डाउन ट्रैक पर भी दिखा असर लखनऊ मेल समेत कई ट्रेनें घंटों हुई लेट
अप ट्रैक पर ओएचई फेल होने का असर डाउन ट्रैक पर भी देखने को मिला। हरदोई से होकर जाने वाली लखनऊ मेल अपने निर्धारित समय सुबह के 4:40 से 1 घंटा 56 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुँची, चंडीगढ़ से चलकर लखनऊ जाने वाली 12232 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह के 6:26 से 1 घंटा 56 मिनट की देरी से हरदोई पहुँची, चंडीगढ़ सहारनपुर के रास्ते लखनऊ जंक्शन जाने वाली 15012 चंडीगढ़ लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह के 6:56 से 2 घंटे 7 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पहुँची, योग नगरी ऋषिकेश से चलकर हावड़ा जाने वाली 13010 दून एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 6:15 से 1 घंटा 11 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची।डाउन ट्रैक पर ट्रेनों के घंटों की देरी से पहुंचने पर दैनिक रेल यात्रियों व छात्र-छात्राओं को सबसे ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।