हरदोई पुलिस अधीक्षक एक और जहां पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों को फिट करें हैं वहीं उनके वाहन लगातार अनफिट होते जा रहे हैं। हरदोई पुलिस एनकाउंटर पुलिस बन चुकी है। हरदोई पुलिस द्वारा बड़े-बड़े अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है लेकिन पुलिस की यह मुस्तैदी उस समय असफल होती हुई नजर आती है जब अधिकारियों और कर्मचारियों के वाहन में धक्का लगने के वीडियो सामने आते हैं। हरदोई पुलिस को एक और जहां हाईटेक किया जा रहा है वही इस तरह के वीडियो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें थाना अध्यक्ष की गाड़ी को लोग धक्का लगाकर स्टार्ट करने का प्रयास कर रहे हैं।सूत्रों के मुताबिक़ यह धक्का उस समय लगाया जा रहा था जब किसी अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस जा रही थी। जैसे ही पुलिसकर्मी जीप में बैठे और जीप को स्टार्ट किया गया जीप स्टार्ट नहीं हुई। पुलिस कर्मियों द्वारा जीप को स्टार्ट करने का काफी प्रयास किया गया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी जिसके बाद पुलिस जीप को धक्का लगाकर स्टार्ट किया गया। पुलिस जीप को धक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग वायरल हो रहे वीडियो पर लोग जमकर फबतियाँ भी कस रहे हैं।
सोमवार को भी एक वीडियो आया था सामने
मामला हरदोई जनपद के कोतवाली बेनीगंज का है जहां बेनीगंज थाना अध्यक्ष की जीप में धक्का लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन से चार युवक थानाध्यक्ष की जीप में आगे से धक्का लगाकर स्टार्ट करने का प्रयास कर रहे हैं। थाने के पास मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के बाद अब पुलिस की मुस्तादी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि यदि पुलिस की गाड़ी धक्के से स्टार्ट होगी तो क्रिमिनल को पकड़ने के लिए पुलिस कैसे समय से पहुंच पाएगी वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस की इसी लाचारी का फायदा जनपद में चोर और बदमाश उठा रहे हैं।हालांकि यह कोई नया वीडियो नहीं है इससे पहले सोमवार को पचदेवरा थाना पुलिस के गाड़ी में धक्का लगने का वीडियो वायरल हुआ था।2 दिन में दो वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस के बेड़े में शामिल वाहनों के रखरखाव पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सवाल यह भी है कि जब पुलिस के वाहनों को धक्का लगाकर स्टार्ट किया जाएगा तो पुलिस बदमाशों तक कैसे पहुंचेगी। हरदोई पुलिस को हाईटेक पुलिस बनाने का लगातार कार्य किया जा रहा है लेकिन इस तरह के वीडियो पुलिस की हाईटेक होने पर सवाल खड़े कर रहा है।