शाहाबाद हरदोई। नगर के राम वाटिका मैदान में चल रहे श्री गणेश महोत्सव में चौथे दिन पूजन हवन के बाद आयोजकों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कन्याओं सहित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।शाम को श्री ज्वाला जी जागरण मंडल के द्वारा भजन व नृत्य संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में छोटे से कान्हा जी की झांकी देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध दिखाई दिए। बुधवार विशाल शोभा यात्रा के साथ पिपरिया घाट पर गणेश प्रतिमा के विसर्जन के साथ गणेश महोत्सव को एक वर्ष के लिए विराम दिया जाएगा। नगर के राम वाटिका मैदान में श्री गणेश जी उत्सव मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित पांच दिवसीय गणेश महोत्सव के चौथे दिवस काशी और लखनऊ के विद्वान पुरोहितों द्वारा गणेश जी का विधि विधान से पूजन और आरती करवाई गई। उसके बाद हवन वेदी पर आयोजकों ने परिवार सहित आहुति देकर देश और अपने नगर में अमन-चैन कायम रहने की कामना की।आयोजकों द्वारा दोपहर में विशाल भंडारा आयोजित किया गया जिसमे कन्या भोज के बाद क्षेत्र के साधु संतों ने प्रसाद ग्रहण किया। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर आयोजकों की सराहना की।शाम को गणेश जी की पूजा आरती के बाद मां ज्वाला जी जागरण मंडल के द्वारा धार्मिक भजन और नृत्य संध्या का आयोजन किया गया।जागरण मंडल की गायिका कीर्ति और गायक विशाल राज ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति कर दर्शकों को बैठे रहने पर मजबूर कर दिया।भजन संध्या में छोटे से कान्हा जी की स्पेशल झांकी ने देखकर दर्शक भक्तिमय दिखाई दिए। इस बार आयोजकों ने छोटे से कान्हा जी की झांकी के लिए स्थानीय बच्चों को आमंत्रित किया था।कस्बे के ही सुंदर बच्चों को कान्हा जी के रूप में देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध दिखाई दिया।आयोजक मंडल के प्रकाश चंद्र रस्तोगी और रमन गुप्ता ने बताया बुधवार को सुबह सरदार गंज चौकी से विशाल शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से निकली जाएगी और पिपरिया घाट पर गणेश प्रतिमा का अश्रुपूरित विसर्जन किया जाएगा। इसी विसर्जन कार्यक्रम के साथ गणेश महोत्सव को एक वर्ष के लिए विराम दे दिया जायेगा।इस अवसर पर अनिल मराठा,विश्वनाथ बाजपेई,दीपक वर्मा,पंकज गुप्ता,रमेश गायकवाड,बलराम रस्तोगी,यश वर्मा और मोहित सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।