हरदोई। वीती रात अज्ञात चोरो ने तिराहा निवासी एक शिक्षक के घर में घुसकर अलमारी की चावी मिलाकर जेवरात व नगदी चोरी कर ली। कमरे में पुत्र व बहू सो रहे थे।मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है
सांडी तिराहा स्थिति नरपति सिंह इंटर कालेज के शिक्षक का विघालय के पीछे मकान है।रविवार की रात चोर ने घर घुसकर अलमारी खोल कर नगदी व जेवर चोरी कर लिए। पीडित शिक्षक रामबरन राजपूत ने बताया कि कमरे में पुत्र प्रवीण व बधू बीना सो रही थी।कमरें में बैग टंगी थी उसी में अलमारी की चाबी पडी थी। अज्ञातचोर घर के पीछे छोटी दीवाल कूद कर घुसे थे।जिन्होंने वैग से चाबी निकाल कर अलमारी से नगदी 8500 रुपये की नगदी तथा हार,मांगवेदी,पेंडिल,नथुनी,कुण्डल,झांला,कमरपेरी,हथपूल,पायले,बच्चों के खडुआ,अँगूठी,आदि जेवरात उठा ले गये।जिसकी अनुमानित लागत तीन लाख है।
रात डेढ़ बजे लघुशंका के लिए जब पुत्र उठा व लाइट जलायी अलमारी खुली देख कर पत्नी व परिवार को जगाया।रात में ही पीआरवी पर फोन कर सूचना दी।थानाध्यक्ष छोटेलाल ने बताया कि घटना की जांच की कर कार्यवाही की जायेगी।