हरदोई।श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति के तत्वावधान में बाबा कमलेश्वर नाथ मंदिर सतमठिया में चल रहे अष्टम भव्य श्री गणेश महोत्सव के द्वितीय दिवस समिति के पदाधिकारियों ने सांडी के महाराजा गणपति गजानन की आरती की।आरती के पश्चात जीतू छलिया आर्ट ग्रुप हरदोई के माध्यम से कानपुर,बरेली व लखनऊ के के कलाकारों के द्वारा राधा- कृष्ण की झांकी, शिव -पार्वती की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई।कार्यक्रम के इसी क्रम में देशभक्ति से परिपूर्ण भारत माता की झांकी देखकर भक्त मंत्र मुग्ध हो गए।कार्यक्रम के दौरान समिति के डॉ पंकज त्रिवेदी,कपिल गुप्ता, संजीव राठौर,नमन सिंह,मोनू राठौर, अनुराग कुशवाहा,डॉ निरपेन विश्वास, प्रिंशू सिंह ,दीपक पाठक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।