शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिश्री पुर निवासी देशी शराब के सेल्समैन से अज्ञात बदमाशों ने डंडों के बल पर 33 हजार रुपए की नकदी और मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्जकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिश्रीपुर निवासी धर्मपाल राठौर पुत्र प्रह्लाद राठौर ने बताया वह मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम फत्तेपुर गाजी में देशी शराब की दुकान पर सेल्स मैन है। वह 7 सितंबर की रात को दुकान बंद कर अपनी मोटरसाइकिल से फत्तेपुर गाजी से फतेहपुर गयंद जाने वाली पक्की सड़क से घर मिश्री पुर वापस आ रहा था। कामेपुर और फतेहपुर गयंद के बीच सुनसान स्थान पर झाड़ियों से तीन युवक डंडे लेकर निकल पड़े और उसकी बाइक को रोक लिया। उन्होंने डंडों से उसे मारना पीटना शुरू कर दिया। बदमाशों ने उसकी बाइक पर टंगा झोला छीन लिया झोले में दुकान की बिक्री के 33,075 रखे थे और उसकी जेब से ओपो का मोबाइल भी ले लिया। उसने घटना की लिखित सूचना कोतवाली पुलिस को दी है।कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।