हरदोई।क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव कार्यक्रम हेतु तैयारी बैठक आर के पांडेय मैरिज लान में संपन्न हुई lजिसमे महोत्सव को लेकर विचार विमर्श किया गया।
बताते चले कि क्षत्रिय महासभा द्वारा प्रतिवर्ष दशहरा महोत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।इस वर्ष भी इस महोत्सव की तैयारियों को लेकर एक बैठक स्थानीय र के पांडेय मैरिज लान में आयोजित की गई।जिसमें मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, गौरव भदोरिया ,आरआर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य सहित जिला के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ रामकरण सिंह त्यागी , प्रधान संघ अध्यक्ष मिथिलेश सिंह भूरा, बैरिस्टर सिंह कठेठा , महासभा ब्लॉक अध्यक्ष मुन्ना सिंह प्रधान इस्माइलपुर आदि सम्मानित वरिष्ठ जन उपस्थित रहे lक्षत्रिय महासभा के ज़िलाध्यक्ष राजपाल सिंह के द्वारा समाज में शिक्षा, प्राप्त करने के साथ आपसी सौहार्द स्थापित कर वैमनस्यता दूर करने पर बल दिया गया l जीनियस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक भूपेंद्र सिंह चौहान के द्वारा पान, पुड़िया ,गुटखा,सिगरेट ,शराब से होने वाली घातक बीमारियों का उदाहरण देते हुए नशा मुक्ति पर जोर दिया गया l साथ ही कैंसर पीड़ित माता-पिता के किसी भी जाति धर्म से संबंधित होने पर मुफ्त शिक्षा देने तथा पूरी व्यवस्था करने की बात कही गई l
कार्यक्रम के आयोजन में जिला कार्य समिति भाजपा सदस्य अभिराम सिंह, आनंद सिंह पलिया, धर्मेंद्र सिंह चौहान के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई l कार्यक्रम का संचालन विपुल सिंह के द्वारा किया गया l