पाली, हरदोई। पाली थाना क्षेत्र में दिल्ली से आए एक युवक को जबरन लिफ्ट देकर बाइक सवार बदमाशों ने उससे लूट का प्रयास किया। युवक के शोर मचाने पर सड़क किनारे मौजूद ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया। युवक क्षेत्र के बेहटा गांव स्थित अपनी ससुराल जाने के लिए सड़क किनारे खड़ा था, तभी आरोपियों ने उसे जबरन बाइक पर लिफ्ट दी और बेहटा गांव छोड़ने की बात कही।
जानकारी के अनुसार काशीराम पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम चौंरा बगरखेत थाना कलान जनपद शाहजहांपुर की पाली थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में खुशीराम के घर ससुराल है। काशीराम बुधवार को दिल्ली से निकला था और बृहस्पतिवार सुबह को रूपापुर बस से उतरा। जिसके बाद वह पाली क्षेत्र में नक्खासे वाली पुलिया पर पहुंचा, यहां वह बेहटा गांव जाने के लिए वाहन के इंतजार में खड़ा था, तभी एक बाइक पर सवार होकर दो अज्ञात युवक आए और उससे कहा कि तुम्हें बेहटा गांव छोड़ देंगे, बाइक पर बैठ लो। जिससे उसने इंकार किया तो उसे जबरन बाइक पर लिफ्ट दी और लौकाह मार्ग पर बाइक तेज भगा दी। काशीराम को संदेह होने पर उसने बाइक से उतरने का प्रयास किया तो उसे धमकी दी। काशीराम ने चलती बाइक से सड़क पर पैर लगा दिया, जिससे निजामपुर नर्सरी के निकट बाइक लड़खड़ा कर रुक गई, काशीराम के शोर करने पर आस पास मौजूद ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि उसका एक साथी फरार होने में कामयाब हुआ। पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पाली थाना पुलिस उससे पूछताछ कर रही है तथा पुलिस ने पीड़ित युवक के भी बयान दर्ज किए। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उससे लूट का प्रयास किया। वहीं मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।