हरदोई।कस्बे के एक गेस्ट हाउस में राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष ने शिक्षकों के सम्मान की बात कही।
स्थानीय कस्बे के एक गेस्ट हाउस में देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कहा कि सभी को शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चाहे आप कितने भी ऊंचे पदों पर पहुंच जाए।शिक्षक जब अपने पढ़ाई हुई छात्र को किसी उच्च पद पर देखता है तो माता-पिता की तरह उसका भी सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। विशिष्ट अतिथि विधायक प्रभाष कुमार ने कहा कि समाज में सबसे ऊंचा स्थान शिक्षक का होता है। शिक्षा से ही अच्छे समाज का निर्माण होता है।कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। समापन के बाद सभी शिक्षको को पूर्व चेयरमैन दिनेश गुप्ता और अनिल गुप्ता ने जलपान करा कर उपहार देकर सम्मानित किया।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष श्याम जी शर्मा ,विद्यालय के प्रबंधक हरिश्चंद्र कुशवाहा, संजय शुक्ला शाहिद , कैलाश चन्द शर्मा , भाजपा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी,डॉक्टर बैरिस्टर सिंह,राजेश शर्मा, सहित लगभग 500 शिक्षक मौजूद रहे। मंच का संचालन सुनील पंडित ने किया।तथा समाज सेवी अनिल गुप्ता ने सभी पत्रकार बंधुओ को सम्मानित किया।और अपने सभी टीम के सदस्यों को धन्यवाद किया।