हरदोई।जीनियस पब्लिक स्कूल में देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।इस अवसर पर जीनियस पब्लिक स्कूल हरपालपुर द्वारा 25 सेवानिवृत शिक्षको को मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी ने उत्कृष्ट सेवा सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य रामप्रताप पांडेय,देवेंद्र सिंह,देवेंद्र नाथ वाजपेई, सहित तमाम शिक्षकों ने शिक्षा व्यवस्था और गुरु शिष्य परंपरा पर विस्तृत प्रकाश डाला।समारोह के मुख्य अतिथि धीरेंद्र प्रताप सेनानी ने बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए अपने में ईश्वरीय तत्व की पहचान कर अपनी शक्तियों को परखने और समझने हेतु प्रेरित किया ।
स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ गुरु वंदना और सत्यम शिवम सुंदरम पर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किये।प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह द्वारा वरिष्ठ शिक्षकों कोन विश्वास दिलाया गया हम सब वर्तमान शिक्षक, शिक्षक और शिक्षार्थी के मध्य समाप्त हो रहे विश्वास और प्रेम को पुनर्स्थापित कर स्वस्थ परंपरा जो कि हमारी भारतीय शिक्षा व्यवस्था की आधार है मजबूत करेंगे।
उपस्थित अतिथियों का जीनियस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक भूपेंद्र सिंह चौहान द्वारा आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश मिश्रा,कृष्ण कुमार त्रिवेदी, देवेंद्र सिंह , रमेश चंद्र , ठाकुर दुर्विजय सिंह , इंद्र मोहन यादव , सहित समाज के अग्रणी भूमिका निभाने वाले शिक्षक बंधु सहित क्षेत्र के समाजसेवी तथा वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन दीपांजलि पांडे तथा अनामिका राजपूत के द्वारा किया गया।