रिपोर्ट: विनोद कुमार
हरदोई जिले के थाना टड़ियावां क्षेत्र के एक गांव में ईंट से सिर पर वार करके दिन दहाड़े युवक की हत्या कर दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। बच्चों ने बताया मम्मी-पापा में हुई थी कहासुनी हुई थी।
.जानकारी के अनुसार थाना टड़ियावां क्षेत्र के गांव भोलापुरवा मजरा थोकखाला निवासी सर्वेश (42) पुत्र बाबूराम की बीते मंगलवार की दोपहर बाद अज्ञात युवक द्वारा उसी के घर में सिर पर ईंट से हमला कर हत्या कर दी गई। वही दूसरे घर पर सास के पास से लौटी पत्नी रीमा देवी ने पति सर्वेश को खून से लथपथ चारपाई पर देख दंग रह गई, और सास के पास पुनः जाकर घटना की जानकारी दी। मृत अवस्था में सर्वेश को देख परिजनों में मातम छा गया। वही मृतक के बच्चों ने बताया मम्मी पापा की घटना से पहले कहासुनी हुई थी।
घटना की सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक दो भाइयों में छोटा था, मृतक के दो पुत्र हैं, और वह गांव में रहकर खेती किसानी एवं मजदूरी करता था।