शाहाबाद हरदोई। मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष तौसीफ खां के नेतृत्व में नवागत उप जिला अधिकारी दीक्षा जोशी से मुलाकात कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया और नगर में बढ़ते हुए बंदरों के आतंक को लेकर एक ज्ञापन देकर बंदरों को पकड़वाने की मांग की। उप जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में संगठन द्वारा बताया गया नगर क्षेत्र में काफी संख्या में बंदर हो गए हैं, जो महिलाओं, पुरुषों, बच्चों पर हमला कर देते हैं दर्जनों महिलाएं, पुरुष और बच्चे बंदरों के हमले से घायल हो चुके हैं। कई लोग मौत का शिकार भी हो चुके हैं लेकिन नगर पालिका प्रशासन या वन विभाग द्वारा बंदरों को पकड़वाने की पहल नहीं की गई। जबकि तमाम बार प्रशासनिक अधिकारियों से बंदर पकड़ने की मांग की गई। अध्यक्ष तौसीफ खां ने बताया अन्य नगर पालिका क्षेत्रों में बंदरों को पकड़वाने का अभियान चलाया गया और बंदर पकड़े गए। लेकिन नगर पालिका परिषद शाहाबाद में आज तक बंदरों को पकड़ने की कोई मुहिम नहीं चलाई गई। एसडीएम सुश्री दीक्षा जोशी ने मंदिरों को पकड़वाने के लिए संगठन के लोगों को आश्वस्त किया। इस मौके पर शकील सिद्दीकी जुनैद खान शीबू, इबरत, शादान खान, अतुल शर्मा, अनिल शर्मा, नीरज कुमार, राजकुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।