पाली, हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के भाहपुर गांव में एक महिला को सांप ने काट लिया, परिजन उसे इलाज के लिए फर्रुखाबाद लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में खनिकलापुर के पास एक पिकअप डाले से कार टकरा गई, जिससे महिला के पुत्र सहित दो लोग घायल हुए तथा इलाज में देरी के कारण महिला की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। दोनों घायलों का फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के भाहपुर गांव निवासी सुनीता पत्नी स्वर्गीय सूरजपाल को सोमवार रात्रि में सांप ने काट लिया, परिजन सुनीता को क्षेत्र के कछेलिया गांव लेकर गए, जहां झाड़ फूंक से आराम न मिलने पर सुनीता को कार से फर्रुखाबाद इलाज के लिए ले जा रहे थे। तभी खनिकलापुर गांव के पास कर एक पिकअप डाला से कार टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप डाला सड़क किनारे पलट गया तथा कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में सुनीता के पुत्र हरिदत्त व भैया लाल को गंभीर चोटें आईं। सूचना पर डायल 112 पुलिस व थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजन आनन-फानन में सुनीता और दोनों घायलों को फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया तथा हरिदत्त एवं भैया लाल का इलाज चल रहा है। गांव निवासी राम सिंह राजपूत ने बताया कि मृतका सुनीता के पति सूरजपाल की 6 साल पहले कैंसर से मौत हो चुकी है, अब सुनीता की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फर्रुखाबाद जिले की पुलिस ने सुनीता के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।