हरदोई।उप जिलाधिकारी सवायजपुर ने सूचित किया है कि तहसील क्षेत्र में आने वाले राजस्व ग्राम महितापुर व असमधा के 04-04 तालाबों तथा निकारी के 02 व सेमरिया, बेहटा हरी, पिथनापुर, हथौड़ा एवं बडौरा में स्थित 01-01 तालाबों में मत्स्य पालन हेतु 10 वर्षीय पट्टा आवंटन की नीलामी 16 सितम्बर 2024 को अपरान्ह 03 बजे तहसील सवायजपुर सभागार में की जायेगी।
उन्होने कहा है कि तालाब लेने के इच्छुक व्यक्ति आय व जाति प्रमाण पत्र सहित उक्त तिथि को तालाब नीलामी शिविर में भाग ले सकते है तथा अधिकारी जानकारी के लिए तहसील कार्यालय से सम्पर्क करें।