पाली, हरदोई। पाली कस्बा और उसके आसपास गांवों में खुलेआम जुएं के फड सजाते हैं, इन पर हजारों और लाखों के बारे न्यारे होते हैं। पर स्थानीय पुलिस इन पर कार्रवाई नहीं करती है। सोमवार को कस्बा किनारे हार जीत की बाजी लगाते जुआरियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने कुछ जुआरियों को पकड़ा है। इससे पहले भी मोहल्ला पटियानीम में जुआं खेल रहे जुआरियों का एक वीडियो वायरल हुआ था।
बताते चलें की पाली कस्बा और उसके आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में क्षेत्र सहित गैर जनपदों के जुआरी आते हैं और यहां सजने वाले जुएं के फड पर हजारों और लाखों के बारे न्यारे होते हैं। स्थानीय पुलिस द्वारा इन पर कभी कार्रवाई नहीं की जाती है। जब कभी वीडियो वायरल होता हैं तो, पुलिस खाना पूर्ति करके पल्ला झाड़ लेती है। सोमवार को पाली कस्बे के मोहल्ला काजी सराय स्थित एक बगिया में जुएं के फड पर हार जीत की बाजी लगाते जुआरियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और 4 जुआरी को पुलिस ने पकड़ने और ताश के पत्ते बरामद करने का दावा किया है। यहां यह भी बताना जरूरी है कि कुछ महीने पहले कस्बे के मोहल्ला पटियानीम में हार जीत की बाजी लगाते जुआरियों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी सभी की पहचान कराई और उन्हें गिरफ्तार करके जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया। पर सवाल है कि पुलिस वीडियो वायरल होने के इंतजार में क्यों बैठी रहती है ? पुलिस द्वारा जुएं के फडों पर स्वयं कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है ? ये भी बड़े सवाल हैं।