शाहाबाद हरदोई। फिरमा गांव के गौशाला में मृत गोवंशों को लेवलर मशीन से दफन करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ हो वायरल हो रहा है, जिससे स्पष्ट होता है कि फिरमा गांव के इस गौशाला में गोवंशों की कोई देखरेख नहीं हो रही है। किलकिली ग्राम पंचायत के फिरमा गांव में सरकार द्वारा गौशाला स्थापित किया गया है। इस गौशाला की स्थिति काफी दयनीय है। पर्याप्त चारा और भूसा न मिलने, तथा इलाज न मिलने की वजह से गोवंश मर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिदिन कोई न कोई गोवंश मौत का शिकार हो रहा है और उन्हें गौशाला में ही गड्ढे करके दफन कर दिया जाता है। इस वीडियो में हमारे दर्शक देख सकते हैं कि किस तरह से पानी भरे हुए गड्ढे में गोवंश मृत पड़े हैं, और लेवलर मशीन से मिट्टी डालकर उनको दफन करने का प्रयास किया जा रहा है। गौशाला केयरटेकर की हरकत का वीडियो किसी ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।