हरदोई। कासिमपुर कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मियों की गाड़ी के तालाब में गिरने से उसके नीचे दबे पुलिस जवानों की जान बचाने वाले जांबाज़ो को उनके आदम्य साहस के लिए सम्मानित किया गया। एसपी ने प्रशस्ति पत्र देते हुए गौसगंज के रहने वाले पांच जांबाज़ों को सेल्यूट किया।
बतातें चलें कि 27 अगस्त को कासिमपुर थाने में तैनात एसआई प्रणवीर सिंह,महिला कांस्टेबिल शशि सिंह,कांस्टेबिल शुभम यादव व मनोज सिंह कोर्ट से बयान कराने के बाद देर शाम को पुलिस गाड़ी (सेकेंड मोबाइल) से वापस लौट रहे थे,उसी बीच रास्तें में रानी फ्रूड कैफे के पास पुलिस गाड़ी तालाब में जा गिरी जिसके चलते सभी पुलिस जवान उसके नीचे दब गए।
घटना की जानकारी होते ही गौसगंज निवासी मुजीब अंसारी,मोहम्मद अबरार,चन्दन प्रसाद,अमित कुमार व मुमताज़ दौड़ पड़े,उन्होने अपनी जान की परवाह किए बगैर पुलिस गाड़ी के नीचे दबे हुए पुलिस जवानों को बाहर निकाला,हालांकि इस हादसे में महिला कांस्टेबिल शशि सिंह की मौत हो गई थी। एसपी नीरज कुमार जादौन ने मुजीब अंसारी,मोहम्मद अबरार,चन्दन प्रसाद,अमित कुमार और मुमताज़ के अदम्य साहस को सेल्यूट करते हुए प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया।