पाली, हरदोई। पाली कस्बे के मोहल्ला बाजार में प्राथमिक विद्यालय के पास फुटपाथ पर रखें एक दर्जन खोखे प्रधानाध्यापक की शिकायत पर प्रशासन द्वारा हटावाए गए, यह खोखे दशकों से यहां पर रखे थे और विद्यालय की बाउंड्री वाल के बाहर थे। प्रशासन की इस कार्रवाई को नगर के लोगों ने ज्यादती बताया है।
पाली कस्बे के मोहल्ला बाजार में प्राथमिक विद्यालय है, जिसकी बाउंड्री वाल के बाहर फुटपाथ पर दशकों से एक दर्जन खोखे रखे थे, जिनके सहारे करीब दर्जन भर परिवारों का भरण पोषण होता था। प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश शुक्ला लगातार खोखा हटवाने के लिए उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे रहे थे। बार-बार शिकायत मिलने पर उच्चधिकारियों के निर्देश पर बृहस्पतिवार को पुलिस एवं प्रशासन की मौजूदगी में नगर पंचायत ने खोखे हटवा दिए। कुछ लोगों ने प्रशासन की चेतावनी पर स्वत: खोखे हटाए। यहां यह भी बताना जरूरी होगा कि यह खोखे कई दशकों से रखे थे और इन खोखा व गुमटियों के जरिए करीब एक दर्जन परिवारों की आजीविका चलती थी। प्रशासन की इस कार्रवाई को नगर के लोगों ने ज्यादती बताया और इसकी निंदा की है, अब इन दर्जन भर परिवारों के आगे आजीविका का संकट खड़ा हो जाएगा। इस कार्रवाई के दौरान नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जयप्रकाश सिंह यादव, लेखपाल सतीश कश्यप, कस्बा चौकी इंचार्ज शिव शंकर मिश्रा, उप निरीक्षक ललित कुमार, कांस्टेबल असलम के अलावा सफाई नायक गुलजार खां, श्याम जी अग्निहोत्री, अमित अग्निहोत्री, नक्शा नवीस अब्दुल सलाम आदि नगर पंचायत कर्मी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।