हरदोई।थाना क्षेत्र के सुगवा गांव मे बीती 23 जुलाई को प्रेम प्रसंग के चलते एक गर्भवती की गर्भपात कराने से बिगड़ी हालत के बाद मौत होने पर उसके शव को ग्राम प्रधान की मदद से जेसीबी से गड्ढे में दफनाने के बाद मृतका के परिजनों ने चार लोगो के खिलाफ नामजद अभियोग पंजीकृत कराया था।जिसमे आरोपी ग्राम प्रधान सहित तीन लोगो को पुलिस पहले ही गिराफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मंगलवार को एक और वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।थाना प्रभारी छोटेलाल ने बताया कि जनपद मे अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तो की गिराफ्तरी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे उक्त अभियोग मे प्रकाश मे आये विशाल मिश्रा। पुत्र प्रमोद निवासी न्यू सिविल लाइन कॉलोनी कोतवाली शहर हरदोई को भी गिराफ्तार कर जेल भेजा गया ।