Graminsaharalive

Top News

चोरो द्वारा तीन घरों को बनाया निशाना, लाखों का समान लेकर हुए फ़रार, जनपद में नहीं रुक रही चोरी की घटनाएँ

चोरो द्वारा तीन घरों को बनाया निशाना, लाखों का समान लेकर हुए फ़रार, जनपद में नहीं रुक रही चोरी की घटनाएँ

मल्लावां(हरदोई) कोतवाली क्षेत्र के गांव खेमीपुर में तीन घरों को अज्ञात चोरो ने निशाना बनाया जिसमे तीन घरो से 70 हजार की नगदी समेत करीब 15 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव खेमीपुर गांव निवासी राजेश कुमार खेती करते है। रात में घर पर राजेश अकेले थे। रात में चोर पीछे की दीवार से चढ़कर घर मे दाखिल हो गए। कमरे का ताला तोड़कर चोरो ने अलमारी व बक्से के भी ताले तोड़ दिए इसके बाद अलमारी में रखे 20 हजार रुपये 2 सोने की चेन, 9 अंगूठी, 4 चूड़ी, 5 माला, 2 मंगलसूत्र, 6 कान की बाली, चांदी की 7 जोड़ी बिछिया, 6 जोड़ी पायल, 250 ग्राम पुरानी चांदी, चोरी कर ले गए। उसके बाद चोरो ने अमन पटेल के घर मे छत व नीचे के कमरे का ताला तोड़ा छत के कमरे में रखी अलमारी तोड़कर 55 हजार की नगदी, 1 सोने का हार, 1 जोड़ी कान का बाला, 1 अंगूठी, और चांदी की दो जोड़ी पायल चोरी कर ले गए। इसी गांव में विकास के घर मे चोर पीछे की दीवार से चढ़कर घर मे दाखिल हो गए इसके बाद चोरो ने कमरे का ताला तोड़कर उसमे रखी अलमारी व बक्से के ताला तोड़कर सोने की 2 अंगूठी, 2 जोड़ी झाला, 1 जोड़ी बाला, 2 हाय, 1 मंगलसूत्र, चांदी की 3 जोड़ी पायल, चोरी कर ले गए। चोरो ने गांव में ही मदन के घर के बाहर के कमरे का ताला तोड़ा लेकिन कमरे के अंदर के दरवाजा बंद होने की वजह से वहर में दाखिल नही हो सके। रामचन्द्र के छत पर बने कमरे का ताला तोड़ा कुछ न मिलने पर चले गए। हुकुम चंद्र के घर की दीवार में लगे जिंगले को तोड़ा लेकिन चोरो को घर में घुसने की सफलता नही मिल सकी। सूचना मिलने पर कोतवाल अनिल सैनी, सीओ बिलग्राम सुनील शर्मा, व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुचकर जांच पड़ताल की। कोतवाल ने बताया कि तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Related Articles

error: Content is protected !!