पाली, हरदोई। पाली थाना क्षेत्र में दरियापुर मोड़ के पास सांड से बाइक टकराने के बाद भीषण हादसा हो गया। हादसे में कछेलिया गांव निवासी बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में डायल 112 पुलिस कर्मियों पीएचसी पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत होने के कारण दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम को एक बाइक पर सवार होकर क्षेत्र के कछेलिया गांव निवासी राहुल पुत्र मुराली लाल और दिनेश पुत्र ओमकार पाली से अपने घर कछेलिया गांव जा रहे थे, तभी दरियापुर मोड़ के पास बाइक के सामने अचानक सांड आ गया। जिससे भीषण हादसा हो गया, हादसे में बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हुए और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों घायलों को डायल 112 पुलिस के कांस्टेबल अमन सिंघल व दीपक चौहान तत्काल पाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों घायलों के परिजनों को भी सूचना दी जो अस्पताल पहुंच गए थे।