पाली, हरदोई। सवायजपुर थाना पुलिस ने उधरनापुर गांव निवासी व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मामले में उसके हिस्ट्रीशीटर भाई को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध कई थानों में कुल 30 मुकदमे दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार बीती 24 अगस्त को राविंद्र पुत्र पूरन निवासी ग्राम उधरनापुर मजरा व थाना सवायजपुर ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसके भाई महावीर पुत्र पूरन व उसकी पत्नी राजरानी ने धारदार बांके से उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके घायल का मेडिकल परीक्षण कराया था। प्रभारी निरीक्षक सवायजपुर ने बताया कि अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाने की पुलिस टीम ने उपरोक्त मुकदमे से संबंधित वांछित अभियुक्त महावीर को घटना में प्रयुक्त धारदार बांका सहित गिरफ्तार किया। अभियुक्त महावीर सवायजपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उसके विरुद्ध सवायजपुर एवं लोनार आदि थानों में कुल 30 मुकदमे पंजीकृत हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रविवार को अभियुक्त महावीर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।