पाली, हरदोई। पाली थाने में प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में रविवार को व्यापारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के दर्जनों व्यापारी शामिल हुए। बैठक में प्रभारी निरीक्षक श्री पाण्डेय ने व्यापारियों से बैंक संबंधी लेनदेन के दौरान सावधानी बरतते हुए मोटी रकम को जमा कराने के लिए पुलिस को जानकारी देने का सुझाव दिया, जिसके चलते पुलिस सुरक्षा में व्यापारी की रकम बैंक में सुरक्षित जमा हो सके। वहीं व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा किसी भी संदिग्ध की तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की। प्रभारी निरीक्षक ने आए हुए व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। बैठक के दौरान व्यापारियों ने भी नगर की कई समस्याओं को रखकर प्रभारी निरीक्षक से उनके निराकरण की मांग की। इस दौरान अतिरिक्त निरीक्षक वहीद अहमद, कॉन्स्टेबल विजेंद्र कुमार, दिलीप कुमार के अलावा नगर के प्रमुख व्यापारी अनुज मिश्रा, पवन अवस्थी, अजीत गुप्ता, मारूफ सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।