रिपोर्ट: योगेंद्र
हरदोई के बावन में लखनऊ मंडल के संयुक्त विकास आयुक्त ने बावन ब्लॉक में कई जगह औचक निरीक्षण किया।शनिवार को बावन पहुंचे आयुक्त के.के. सिंह ने सबसे पहले इंग्लिश मीडियम जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण किया।
जहां पर उपस्थिति रजिस्टर,पुस्तकालय,भोजनालय आदि का निरीक्षण किया।कक्षाओं में पहुंचकर पढ़ाई की गुणवत्ता को परखने के लिए बच्चो से सवाल किए।विद्यालय में मौजूद प्रधानाध्यपक भानू प्रताप सिंह से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और शैक्षिक माहौल बनाए रखने की नसीहत दी।
इसके बाद बावन की वृहद गौशाला का निरीक्षण किया।गौशाला में गौवंशों की देखरेख के साथ ही परिसर में बने बायो गैस प्लांट का भी निरीक्षण किया।विकास खंड कार्यालय पहुंचकर एक एक कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया।
कार्यालय के सभागार में खण्ड विकास अधिकारी डा राम प्रकाश सभी ग्राम विकास अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ लंबी बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की।सभी कर्मचारियों से विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्वक समयबद्ध होकर पूर्ण करने की नसीहत दी।