हरदोई
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लायंस एवं लाइनेस क्लब हरदोई द्वारा महिला जेल में 83 महिला कैदियों और 13 बच्चों को फल और दैनिक जीवन में आने वाली सामग्री मंजन साबुन आदि वितरित किए गए इस कार्यक्रम में पूर्व गवर्नर हरगोविंद सेठी ने कहा की बहुत सी महिलाएं अनजाने में अपराध हो गया है उसे भूल कर नई जिंदगी नई शुरुआत करें इस कार्यक्रम में लाइनस अध्यक्ष सोनी पुरी उपाध्यक्ष विभा सिंह भदौरिया सचिन रेनू गुप्ता उप सचिव मिथिलेश गुप्ता लक्ष्मी सेठ लायंस क्लब इंटरनेशनल के जोन चेयरपर्सन गौरव सिंह भदौरिया, अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष अनूपपुरी अनुराग शुक्ला, सत्येंद्र गुप्ता धर्मेंद्र गुप्ता, श्रवण कुमार रही, आलोक गुप्ता आदि सदस्य मौजूद रहे
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्व गवर्नर हरगोविंद सेठी एवं जोन चेयर पर्सन गौरव सिंह भदौरिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस कार्यक्रम में लगभग 40 बच्चों ने फैंसी ड्रेस शो में भाग लिया इसी के साथ-साथ लगभग 20 स्कूल के लगभग 200 बच्चों ने ग्रुप डांस के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस की शाम धमाल मचा दिया।सेंट जेवियर्स प्राइमरी स्कूल से वान्या सिंह कक्षा यूकेजी समेत अन्य नन्हे मुन्नो ने अपने अंदर की प्रतिभा को मंच पर बिखेरा। प्राइमरी ग्रुप डांस में Ist सेंट जेवियर्स नघेटा रोड, IInd टी. एन. किट्स जोन, IIIrd जूनियर डी. एस. एवं सेंट जेवियर्स माआंटेसरी स्कूल, जूनियर ग्रुप में Ist सेंट जेवियर्स, IInd सेठ एम. एस. जयपुरिया स्कूल, IIIrd श्री बाबू लाल गुप्ता मंटेसरी स्कूल एवं न्यू सन बीम पब्लिक स्कूल सीनियर ग्रुप में Ist आर्य कन्या इंटर कॉलेज, IInd गंगा देवी इंटर कॉलेज स्थान प्राप्त किया।निर्णयक की भूमिका में डांस गुरु गौरव शुक्ला एवं लायनेस अध्यक्ष सोनी पुरी रहे।मंच संचालन कुलदीप द्विवेदी ने निभाई l
कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन प्रदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष लायन अनूप पुरी, लायन आलोक गुप्ता, लायन श्रवण कुमार मिश्र राही, लायन धर्मेन्द्र गुप्ता, एम जे एफ अविनाश चंद्र गुप्ता मौजूद रहे