Graminsaharalive

Top News

गजानन समिति की वार्षिक पत्रिका का हुआ विमोचन

गजानन समिति की वार्षिक पत्रिका का हुआ विमोचन

हरदोई। गजानन सेवा समिति वंशी नगर की वार्षिक पत्रिका का विमोचन मंगलवार को शहर के एचo केo होटल में हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल व नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा ने भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। 

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि इस वर्ष समिति द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव  सात दिवसीय होगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ 7 सितम्बर को शोभा यात्रा व नृत्य प्रतियोगिता से होगा। दिनांक 8 सितम्बर को गायन प्रतियोगिता व 9 सितम्बर को भजन संध्या का आयोजन होगा। 10 सितम्बर को फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता व सुंदर कांड का आयोजन किया जायेगा। 11 सितम्बर को छप्पन भोग व सुप्रसिद्ध गायिका रिया बृजवासी द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। 12 सितम्बर को दिन मे हवन, भंडारा, स्वास्थ्य शिविर व शाम के समय पुरस्कार वितरण एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसमे देश के ख्यातिलब्ध कवि कविता पाठ करेंगे। 13 सितंबर को विसर्जन का कार्यक्रम रहेगा। इसके साथ ही प्रतिदिन मानस प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया जायेगा।कार्यक्रम का संचालन अशोक सिंह लालू ने किया। 

इस अवसर पर डॉ जे के वर्मा, बालकृष्ण जिंदल, डॉ नवीन सक्सेना, प्रदीप गुप्ता, अशोक श्रीवास्तव, अविनाश मिश्रा, अनुराधा मिश्रा, रीना गुप्ता, मातृ शक्ति अध्यक्ष सुहाना जैन, परिषा तिवारी, डॉ आलोक सिंह, डॉ सौरभ दयाल, के के अवस्थी, संजीव रस्तोगी, हरगोविंद सेठी, प्रवीण अवस्थी, के के सेठ, विनीत मिश्रा, प्रभाकर पाठक, ओमप्रकाश मिश्रा राजू, कुलदीप द्विवेदी, नवल किशोर, अजीत शुक्ला, मनीष मिश्रा, पंकज अवस्थी, राहुल मिश्रा, भानु सिंह, कपिश चतुर्वेदी, तनुष चतुर्वेदी, शौर्य वर्धन, श्रीवास्तव, आलोकिता श्रीवास्तव, विपिन चंद्र द्विवेदी टिंकू, राजेश गुप्ता, अंशु द्विवेदी, पवन दीक्षित, नीरज शुक्ला, अभिलाष गुप्ता, अंजलि आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!