हरदोई।पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन द्वारा अपराधों पर नियंत्रण के लिए अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अरवल पुलिस ने एक युवक को अबैध तमंचे सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार एसपी नीरज जादौन द्वारा अपराधों पर नियंत्रण के लिए अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अरवल पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के खंदेरिया गांव निवासी चंद्रहास गुप्ता उर्फ टीटू पुत्र जगदीश गुप्ता को एक अदद 315 बोर तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर बिधिक कार्यवायी करते हुए न्यायालय भेजा गया।