हरदोई
हरदोई में बीती देर रात पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी व गैर जमानती बदमाश व वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मल्होत्रा की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बीती रात पुलिस से हुई मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल हो गया जिसे उपचार के लिए हरदोई के मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस से हुई मुठभेड़ की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार क्षेत्राधिकार सदर अंकित मिश्रा समेत भारी पुलिस बल हरदोई मेडिकल कॉलेज पहुंच गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश से पूछताछ की गई है। पुलिस वरिष्ठ अधिवक्ता हत्याकांड मामले में अब फरार चल रहें दो और बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस द्वारा तेजी से दो अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। हरदोई में वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मल्होत्रा की अज्ञात बदमाशों द्वारा घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष भी शामिल थे। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया था कि जमीनी विवाद के चलते यह हत्या हुई थी इस प्रकरण में तीन अभियुक्त फरार चल रहे थे जिसमें से एक को आज मुठभेड़् के बाद गिरफ़्तारी किया गया।
न्यायालय ने जारी किया थ ग़ैर जमानती वारंट
वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मल्होत्रा हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर रामसेवक उर्फ लाला पुत्र गोकर्ण निवासी ग्राम जोगीपुर थाना कोतवाली शहर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। शातिर बदमाश के ऊपर ₹25000 का इनाम भी पुरस्कृत था और कई मामलों में शातिर बदमाश के ऊपर गैर जमानती वारंट भी जारी था। इन सब मामलों में यह बदमाश फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।बीती रात पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मल्होत्रा हत्याकांड में फरार चल रहें बदमाश की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी कि तभी पुलिस टीम को अधिवक्ता हत्याकांड में प्रकाश में आए अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगी थी की तभी एक पल्सर मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया गया थाना टड़ियावा क्षेत्र अंतर्गत इटौली तिराहे के निकट परसनी के जंगल के पास पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की घेराबंदी की गई। खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में इनामी शातिर बदमाश रामसेवक उर्फ लल्ला घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पुलिस गिरफ़्त में आये बदमाश के पास से पुलिस को एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। साथ ही घटना में उपरोक्त मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जप्त कर ली है।बदमाश से हुए एनकाउंटर में आरक्षी चंद्रशेखर पटेल भी घायल हो गया। पुलिस द्वारा घायल आरक्षी को भी उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।इस मामले में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व हरदोई जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई थी।उस मामले में पुलिस ने खुलासा किया था। इस मामले में जो में शूटर था लल्ला जोगी उसकी तलाश की जा रही थी। न्यायालय द्वारा लल्ला जोगी के विरुद्ध गैर जमानती वारंट भी जारी किया हुआ था और हरदोई पुलिस ने इसके ऊपर 25000 का इनाम भी घोषित किया हुआ था।उसी की तलाश में टीम में लगी हुई थी उसी क्रम में पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागा उसका पीछा पुलिस द्वारा किया गया। शहर कोतवाली और टड़ियावा थाना पुलिस द्वारा पीछा किया गया जिसकी घिराबंदी संयुक्त टीम द्वारा की गई। पुलिस से घिरता देख लल्ला जोगी ने पुलिस टीम पर फायर की। आत्मरक्षा में पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में लल्ला जोगी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। इसके पास से एक मोटरसाइकिल जप्त की गई जो की घटना में प्रयुक्त थी। पुलिस मोटरसाइकिल के विषय में जांच कर रही है इसके अभी दो साथी फरार चल रहे हैं न्यायालय द्वारा उनके विरुद्ध भी गैर जमानती वारंट जारी किया गया है उनपर पुलिस द्वारा दोनों पर भी 25000 रुपए का इनाम रखा गया है। मुठभेड़ में घायल बदमाश से इलाज के बाद पूछताछ की जाएगी।