शाहाबाद हरदोई।कस्बे की गन्ना मिल कालोनी निवासी महिला ने क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर चौकी इंचार्ज पर घर में घुसकर अभ्रद्ता का आरोप लगाया है।क्षेत्राधिकारी ने मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं
कस्बे के गन्ना मिल कालोनी निवासी महिला नीलम पत्नी राधेश्याम ने क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है उसके घर पर राजमिस्त्री जो पूर्व में उसका मकान बना चुका है उसके पति राधेश्याम से मिलने आया था।उसके साथ दो मजदूर भी थे जो उसके घर के बाहर ही रुक गए।कालोनी निवासी जगत अवस्थी मजदूरों को गाली गलौज कर पीटने लगा।उसने पति और मिस्त्री ने उनको छुड़वाया और घटना की सूचना पुलिस को देने के लिए तैयार होने लगे।तभी वैगनआर से जामा मस्जिद चौकी के प्रभारी दरोगा अंगद सिंह आ गए।उन्होंने उस पर गुंडों को घर में बैठाने का आरोप लगाते हुए उसे गाली गलौज किया और उसके पति को पीटते हुए कार में डालकर ले गए।क्षेत्राधिकारी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।