हरदोई।काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर शताब्दी समारोह के मुख्य अतिथि भरखनी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नें तहसील सभागार में बैठक कर लोगों क़ो सम्बंधित किया ।
उन्होंने कहा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में काकोरी ट्रेन एक्शन एक महत्वपूर्ण घटना है। इस ऐतिहासिक घटना को नौ अगस्त 1925 को लखनऊ जनपद के काकोरी में क्रांतिकारियों ने स्वतंत्रता आंदोलन को धन की आवश्यकता के लिए किया गया था। क्रांतिकारी बलिदानी राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में बलिदानी अशफाक उल्ला खां, शहीद चन्द्रशेखर आजाद व अन्य सहयोगी क्रांतिकारियों ने ट्रेन पर धावा बोल कर अंग्रेजी खजानों पर कब्जा कर लिया। इस घटना से क्षुब्ध अंग्रेजी सत्ता ने घटना में शामिल क्रांतिकारियों को फांसी की सजा सुनाई थी। उपजिलाधिकारी सवायजपुर संजय अग्रहरि नें भी बलिदानियों की जीवन पर प्रकाश डाला।