हरदोई। सवायजपुर तहसील में आयी बाढ़ से किसानों के हुये कृषि व जनहानि के लिये तहसील की राजस्व टीम नें सर्वे पूर्ण कर लाभार्थियों के खाते में लगभग एक करोड़ रूपये की धनराशि भेज दी गयी व अरवल में एक व्यक्ति की सर्प दंश, अडरामऊ, बरामऊ,मनपारा सतौथा, बरसोहिया में डूब कर मरने बालो छ: लोगों के खाते में 4 – 4 लाख रूपये भेज दिये गये।
शुक्रवार को सवायजपुर तहसील सभागार में आपदा राहत से पीड़ितों क़ो तहसील सभागर बुलाकर सभी लाभार्थियों क़ो सूचित किया गया उनके खाते में पैसा पहुंच गया है मुख्य अतिथि के रूप में भरखनी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी नें बाढ़ पीड़ितों क़ो डेमो चेक वितरित की उन्होंने बताया सरकार नें ऐसी व्यवस्था की है किसी भी व्यक्ति क़ो तहसील के चक्कर नहीं लगाने है पैसा सीधा लाभार्थी के खाते में जायेगा। इस मौके पर सवायजपुर एसडीएम संजय अग्रहरि, दीपांशु सिंह, प्रभारी तहसीलदार राजेश कुमार, आर के अनूप शुक्ला मौजूद रहे।