पाली, हरदोई। पाली थाना पुलिस ने अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन करने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत भोरापुर गांव से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद हुई। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण, बिक्री और परिवहन करने वाले लोगों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र के भोरापुर गांव में दबिश। जहां से पुलिस टीम ने कल्लू राम पुत्र शौकीन निवासी ग्राम भोरापुर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया। इस संबंध में थाने पर आबकारी अधिनियम के तहत कल्लू राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक अनुज कुमार, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल चंद कुमार शामिल रहे।