हरदोई।हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में तालाब के किनारे बैठकर बकरियां चरा रहे किशोर की मिट्टी धंसने से तालाब में डूबकर मौत हो गयी।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सतौथा गांव के मजरा कुंडिया निवासी राजवीर का लगभग 12 वर्षीय पुत्र शिवा सोमवार को गांव के पास स्थित तालाब के किनारे अपनी बकरियां चराने गया था।जहां वह तालाब के किनारे बैठ गया।इसी बीच तालाब के किनारे की मिट्टी धंस जाने से वह पानी से भरे तालाब में गिर गया जिससे पानी मे डूबकर उसकी मौत हो गयी।घटना के बाद ग्रामीणों ने उसके शव को तालाब से बरामद कर लिया तथा पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।किशोर की तालाब में डूबकर मौत होने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।