Graminsaharalive

Top News

तिरछा पोल बना हादसों का सबब

तिरछा पोल बना हादसों का सबब

हरदोई। हरदोई की शाहाबाद तहसील क्षेत्र में लगातार हादसे दर हद से होने के बाद भी विभागीय अधिकारी और कर्मचारी कुंभकरण की नींद से नहीं जाग रहे हैं। हमारे पाठक यह जो तिरछा पोल देख रहे हैं। यह पठकाना मोड़ पर मेन मार्केट में खड़ा है। यह तिरछा पोल तारों के सहारे रुका हुआ है। पोल नीचे से पूरी तरह से गल चुका है, अगर तार इस पोल में न बंधे होते तो शायद यह पोल कब का गिर चुका होता, लेकिन विभागीय कर्मचारी तमाम बार यहां पर फॉल्ट दुरुस्त करने के लिए आते हैं लेकिन उनकी निगाह इस तिरछे पोल पर नहीं पड़ी। यह तिरछा पोल किसी भी समय गिरकर हादसे का सबक बन सकता है। इस तिरछे पोल के बारे में विभागीय अधिकारियों को सूचित भी किया जा चुका, परंतु इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। कारण कुछ भी रहा हो लेकिन कभी भी किसी भी समय भीषण हादसा हो सकता है। प्रतिदिन यहां पर स्कूलों की बसें, वैन और ई रिक्शा आकर रुकते हैं और छात्र-छात्राओं को बैठाकर स्कूल ले जाते हैं ऐसे में अगर यह पोल गिर जाता है तो बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन मजाल क्या बिजली विभाग के अधिकारी या कर्मचारी इस पोल को बदलवा दें या मरम्मती करण करा दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!