पाली, हरदोई। पाली कस्बे में रूपापुर रोड पर एक दुकानदार पर दबंगों ने लाठी डंडों से लैस होकर हमला बोल दिया, और दुकानदार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। मामले को लेकर दुकानदार ने थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
पाली कस्बे के मोहल्ला काजी सराय उत्तरी निवासी फिरोज पुत्र नियाज बंद में बताया कि उसकी पाले कस्बे में रूपापुर रोड पर पेट्रोल पंप के पास हैदरी मार्केट में बैटरी और इनवर्टर की दुकान है। सोमवार को वह अपनी दुकान पर बैठा था, तभी कस्बे के मोहल्ला काजी सराय निवासी इश्तियाक, सद्दाम और इलियास लाठी डंडा लेकर आए और उस पर हमला कर दिया। हमले में उसे चोटें आईं हैं। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई कर रही है। वहीं मारपीट का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।