शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद कोतवाली पुलिस ने नगर के एक मोहल्ले में पड़ोस की युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और बाद में शादी से इनकार करने के एक मामले में पीड़ित युवती के प्रार्थना पत्र पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पड़ोसी युवक से मोबाइल के माध्यम से प्रेम संबंध हो गया और मोबाइल फोन पर बातचीत होने लगी। युवती के अनुसार आरोपी युवक 18 जुलाई को उसके घर में आया और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं। बकौल पीड़ित युवती 20 जुलाई की रात्रि में युवक फिर उसके घर में आया उसी समय परिवार वालों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई की। परिवार वालों के सामने युवक ने फिर शादी करने की बात दोहराई लेकिन उसके बाद शादी करने से स्पष्ट मना कर दिया। युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। युवती की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।