Graminsaharalive

Top News

गौरव जनकल्याण संस्थान ने गुरुजनों को किया सम्मानित

गौरव जनकल्याण संस्थान ने गुरुजनों को किया सम्मानित

हरदोई। गौरव जन कल्याण संस्थान द्वारा गुरुपूर्णिमा के अवसर पर जे के पब्लिक स्कूल के सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर गुरुजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निदेशक राजीव मोहन अवस्थी ने सभागार में उपस्थित गुरुजनों के साथ दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती व गणपति के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।

       इस अवसर पर सम्मानित किए गए गुरुजनों ने एक स्वर से गुरु महिमा का वर्णन किया। स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल की पर प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति गौड़ ने कहा कि सनातन संस्कृति व परम्परा में गुरु का ईश्वर से भी श्रेष्ठ माना गया है। यही कारण है कि जब ईश्वर ने धरती पर अवतार लिया तो उन्होंने भी गुरुओं से शिक्षा प्राप्त की। शिक्षक आर डी श्रीवास्तव ने कहा कि परमात्मा की कृपा से ही हमें श्रेष्ठ गुरु की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर पल्लवी मिश्रा ने माँ वीणापाणि एवं गुरुवंदना प्रस्तुत की। इसके अतिरिक्त अमेरिका में वास कर रही साईराधिका से ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं शालिनी, प्रियांशी, पावना, कृष्णा, प्रखर प्रियंका अविका तथा स्वास्तिक ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। संस्थान के राष्ट्रीय सचिव गौरव श्रीवास्तव ने समाज कल्याण के लिए संस्थान द्वारा किये जाने वाले विभिन्न कार्यों व संस्थान की उपलब्धियों को लोगों के सामने रखा। उन्होंने कहा कि संस्थान भविष्य में भी अपनी पूरी क्षमता के साथ समाज कल्याण के लिए कार्य करता रहेगा।

 संस्थान के जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि वास्तव में गुरुजनों का सम्मान करते हुए हम स्वयं गौरवान्वित हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके गुरुजनों की शिक्षा का ही परिणाम है कि वे आज इस स्तर तक पँहुचे हैं कि समाज कल्याण के क्षेत्र में भी अपना योगदान दे पा रहे हैं और वे  स्वयं अपनी व संस्थान की ओर से समस्त गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के जिला सचिव अभिषेक गुप्ता  ने समस्त आगत अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

 इन्हें किया गया सम्मानित

 डॉ शीला पाण्डेय, सहदेवसिंह, डॉ. नरेशचन्द्रशुक्ल, राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, ज्ञान स्वरुप श्रीवास्तव, श्रीमती अदिति गौड़, रामेश्वर दयाल श्रीवास्तव,  वीरेन्द्र सिंह राठौर, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, जे के. शर्मा, जोजो मोन पैकड़ा,  नवनीतसिंह राठौर, मनोज सिंह सोमवंशी, डॉ पीके सिंह,  इसरार हुसैन सिद्‌दीकी, एस के पाण्डेय, अतुल कुमार गुप्ता तथा  अमित कुमार शुक्ला एवं परितोष अवस्थी को  स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।। इस अवसर पर प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के निशानेबाज यश प्रताप सिंह को भी प्रतिभा सम्मान पुरस्कार दिया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय की सेवानिवृत प्रधानाचार्या श्रीमती कुंजलता श्रीवास्तव को भी श्रीमती प्रतिभा सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गौरव श्रीवास्तव व दीपिका श्रीवास्तव ने जे के पब्लिक स्कूल के निदेशक राजीव मोहन अवस्थी को उनके अमूल्य सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!