पाली, हरदोई। पचदेवरा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव में एक लंगूर का आतंक है, लंगूर कई ग्रामीणों पर हमला कर चुका है। गांव निवासी एक युवक लंगूर के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे परिजन नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गए। जहां घायल युवक को 13 टांके आए हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से लंगूर को पकड़ने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार पचदेवरा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव में एक लंगूर कहीं से आ गया है, जो ग्रामीण पर आए दिन हमला कर देता है। गांव निवासी रोहित तिवारी ने रविवार को बताया कि उस पर भी लंगूर ने शनिवार को हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको परिजन शाहाबाद के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उसे सर और बांह में 13 टांके आए हैं। लंगूर को लेकर बीरमपुर गांव के ग्रामीण डरे हुए हैं और उन्होंने वन विभाग से लंगूर को पकड़ने की मांग की है।