हरदोई। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद हरदोई के अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर और पालिका कर्मियों द्वारा पौधारोपण कर किया गया।
अधिशासी अधिकारी विनोद सोलंकी ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कुल 5477 पौधे रोपित कराए गए हैं। अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर ने कहा कि पेड़ लगने से पर्यावरण सुरक्षित रहेगा और शुद्ध वायु मिलेगी। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अपने घर व घर के आस पास कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए और अन्य लोगों को भी पेड़ लगाने हेतु प्रेरित करें। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार सोलंकी व सभासद गण संदीप गुप्ता, धर्म रुचि सिंह, अमित त्रिवेदी रानू, जमील अहमद, गुड्डू अरशद, राजकुमार गुप्ता, रोहित कश्यप सभासद प्रतिनिधि राजीव सिंह, छुनक्की तिवारी, संतोष सैनी, प्रियम मिश्रा, रामनरायन,अवर अभियंता जल चंद्रकांत, कर अधीक्षक डॉ पुष्पराज गौतम , लेखा लिपिक विद्या भूषण सिंह, कमल किशोर,संतोष यादव अनिल यादव आदि के द्वारा भी पौधारोपण किया गया।