हरदोई। शनिवार शाम साथियों के साथ घर से शराब पीने निकले युवक का शव एक खेत में पड़ा हुआ देखा गया,इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। इस बारे में कोई हत्या तो कोई हादसे में मौत होने की अटकलें लगा रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।
बताया गया है कि लोनार थाने के ममरखापुर निवासी 40वर्षीय पिंकू पुत्र जसवंत कुमार शनिवार की शाम अपने साथियों शेरू,सोनू और अनुज के साथ जमुनिया पुरवा शराब पीने गया हुआ था। उसी बीच पता चला कि पिंकू का शव गंगौली में राजेन्द्र के खेत में लगे मोटर के पास पड़ा हुआ है। वहां काफी लोगों की भीड़ लग गई। इस बीच कोई तो उसकी हत्या तो कोई हादसे में मौत होने की अटकलें लगा रहा है। पिंकू की शादी नही हुई थी,तीन भाइयों में उसके एक भाई की पहले ही मौत हो चुकी थी। इसका पता होते ही वहां पहुंचे एसएचओ लोनार उमेश त्रिपाठी का कहना है कि सारे मामले की जांच की जा रही है,शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ भी कहा जा सकता है।