हरदोई । जनपद के विकास खंड टड़ियांवां स्थित ज्ञानदीप पी.जी. कालेज, नेवादा में शनिवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट का वितरण संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह , कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. सरिता पांडेय, नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र बी.डि.ओ. टड़ियांवां ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर किया। इसके बाद टैबलेट वितरण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ उक्त कार्यक्रम मे संस्था को कुल 64 टैबलेट प्राप्त हुए थे जिसमे कुल 58 छात्र छात्राओं को टैबलेट प्रदान किया गया जबकि 06 छात्र , छात्राएं अनुपस्थित रही। कार्यक्रम के अतिरिक्त कॉलेज में आज वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं के द्वारा छायादार एवं फलदार पौधों को लगाया गया। इस कार्यक्रम मे कॉलेज के समस्त प्रवक्ता, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रही।