रिपोर्ट: कमलेश कुमार
हरदोई के मल्लावां कस्बे में सपा गठबंधन से प्रतापगढ़ के नवनिर्वाचित सांसद एस पी सिंह का उनके गृह जनपद के कस्बा मल्लावां पहुंचते ही सपा नेता बृजेश वर्मा टिल्लू के कार्यालय पर स्वागत किया गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रत्याशी कोई भी हो 2022 वाली गलती 2027 में नहीं करनी है। 403 विधानसभा सीटों में से 303 सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित कर चलना है।
शुक्रवार को अपने गृह जनपद पहली बार पहुंच रहे प्रतापगढ़ के नवनिर्वाचित सांसद एस पी सिंह का सपा नेता बृजेश वर्मा टिल्लू के कार्यालय पर स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सपा नेता बृजेश वर्मा टिल्लू ने बुक देकर सम्मान किया। सांसद प्रतापगढ़ एस पी सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि भाजपा सरकार में भविष्य नहीं है तभी उन्होंने समाजवादी पार्टी को 37सीट देकर देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनाने में सहयोग किया। ज़ब महंगाई, बेरोजगारी, रोजगार की बात होती है तो भाजपा वाले हिंदुस्तान पाकिस्तान और चीन की बात करते है। पांच किलो राशन देकर सबका ध्यान भटका कर अपने चहेते उद्योगपतियों को ही बढ़ाने का काम भाजपा कर रही है ज़ब कि करोना के बाद सबकी आय घटी है। उन्होंने काले धन पर कहा कि विदेशों में पहले से चार गुना काला धन बढ़ा है और जो उद्योगपति लाखों करोड़ों लेकर भागे है उनमें सब गुजरात के ही है। भाजपा वाले कहते है कि हम राम को लाए है बताओं भगवान राम को ये लोग लाए है। सपा सांसद एसपी सिंह भाजपा सरकार पर जमकर केआर गरजे।इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष शराफ़त अली, नाजिम खां, पूनम सरोज, खालिद खां, विप्र पटेल, सोने लाल,नशीम नेता ,शुगम कटियार, फरीद खां, दीपक पटेल सोनू त्रिपाठी, विमल पटेल, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।