हरदोई।थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी एक युवक की ससुराल में ससुरालियों द्वारा हत्या कर शव गंगा नदी में फेंकने का पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार हरपालपुर थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी दीपक पुत्र रामपाल अपने घर से बीती 10 नवंबर को थाना क्षेत्र के मलौथा गांव में अपनी ससुराल को गया हुआ था। जहां से काफी समय बाद दीपक के वापस न होने पर पिता रामकुमार ने बीती 26 मई को थाने पर इसकी सूचना दी।सूचना के बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।जांच के दौरान प्रकाश में आया कि दीपक का पत्नी मीना से विवाद होने पर उसके ससुर बटेश्वर,साले विपिन व साढू अनुराग ने गमछे से गला कसकर उसकी हत्या कर दी थी।तथा आरोपियों ने अपने साथियों की मदद से दीपक के शव को सवायजपुर,फर्रूखाबाद और कन्नौज के रास्ते ले जाकर बिल्हौर -कानपुर नगर के नानामऊ पुल से गंगा नदी में फेंक दिया था। इस घटना में शामिल तीन आरोपियों विपिन,अनुराग और उसके साथी राजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इस मामले में सीओ हरपालपुर रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि ससुराल में दीपक की हत्या हुई थी। जिसके शव को आरोपियों ने नानामऊ पुल से गंगा नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।