Graminsaharalive

Top News

मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया


माधौगंज हरदोई


भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव के बाद चलाए जा रहे मतदाता अभिनंदन अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को एक गेस्ट हाउस में मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने मतदाताओ पर पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सांसद ने कहा कि वह चौथी बार जनता ने आशीर्वाद देकर उन्हें संसद में पहुँचाया है उनका प्रयास रहेगा कि वह जानता की हर समस्या पर साथ खड़े रहेंगे।
उन्होंने कहा कि माधोगंज बघौली रोड के क्षेत्र को औधोगिक क्षेत्र घोषित कराया वही 24 घंटे बिजली की व्यवस्था शुरू कराई।औद्योगिक क्षेत्र में दिन पर दिन विकास हो रहा है नई नई फैक्ट्री आ रही लोगो को रोजगार भी मिल रहा है। लोकसभा के आने वाले बजट सत्र में अपनी मिश्रिख लोकसभा की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएंगे। सांसद ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। आगामी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से मेहनत करने को कहा। कार्यक्रम में बिलग्राम मल्लावां विधायक आशीष सिंह आशू , भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक सिंह उपाध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा नेता अभय शंकर शुक्ला ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजनाथ सिंह,के पी सिंह,नवल माहेश्वरी ,नीरज विद्यार्थी, रामनंदिनी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश वर्मा, उमेश माहेश्वरी, सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!