शाहाबाद हरदोई। दनियापुर रेलवे फाटक के पास से कोतवाली पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से अवैध असलह बरामद हुए। दोनों को डाक्टरी परीक्षण के बाद जेल भेजा गया। शाहाबाद कोतवाली पुलिस के उप निरीक्षक अमित सिंह रोज की भांति चेकिंग पर थे। दनियापुर रेलवे पाठक के पास चेकिंग के दौरान उन्होंने संदिग्ध अवस्था में जा रहे दो युवकों को टोका। युवकों ने भागने का प्रयास किया। फोर्स बल द्वारा दौड़ाकर दोनों को पकड़ा गया। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना नाम सोनू उर्फ सुन्ना पुत्र कृष्णपाल उर्फ गुड्डू सिंह विहिगवां थाना बेहटा गोकुल तथा गुड्डन मिश्रा पुत्र अनिल मिश्रा निवासी नवरोजपुर नगरिया थाना शाहाबाद बताया। दोनों ने ओवरब्रिज के ऊपर शराब सेल्समैन नीरज के साथ लूटपाट के प्रयास की बात स्वीकार की। मोहल्ला खलील निवासी शराब सेल्समैन नीरज गुप्ता एवं उसका साथी विमलेश गुप्ता निवासी बरुआ बाजार दोनों 1 जून को रात्रि में तकरीबन 10:30 बजे शराब की दुकान बंद करके आ रहे थे। ओवर ब्रिज के ऊपर पीछे से बाइक पर आए बदमाशों ने उसके ऊपर लोहे की राड से हमला करके झोला छीन लिया था परंतु बदमाश पैसा ले जाने में कामयाब नहीं हो पाए। घटना की रिपोर्ट शाहाबाद कोतवाली में दर्ज कराई गई। पुलिस इस प्रकरण में दो अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।