हरदोई।पीसीएफ डायरेक्टर व पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राम बहादुर सिंह ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया इस दौरान उन्होंने रहा सामग्री भी वितरित की उन्होंने कहा की सरकार आपके साथ है और जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाएगी।
पूर्व जिलाध्यक्ष राम बहादुर सिंह सांडी क्षेत्र के मलबा,अखबेलपुर,चुन्नी पुरबा मनीमऊ में बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका हाल जाना। उन्होंने लोगों से राहत सामग्री के विषय मे पूछा तो बताया गया कि राहत सामग्री व भोजन उन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में हम सब और सरकार आपके साथ है बाढ़ से जो नुकसान हुआ है उसका सर्वे हो रहा है और उसकी भरपाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने लोगों को खाने पीने का सामान भी उपलब्ध कराया। इस दौरान अमित श्रीवास्तव, प्रधान आशीष सिंह,नीरज सिंह,प्रधान अमरेश दीक्षित,आलोक सिंह,रिंकू गुप्ता आदि मौजूद रहे।